दिनांक 13-6-2023
उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 12.06.2023 को रात्रि 12.00 बजे हरिद्वार स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि महिला रैन बसेरों में यात्री ठहरे हुये है परन्तु उक्त रैन बसेरों में किसी भी प्रकार का कोई भी पंखा एवं कूलर नहीं पाया गया, जिससे रैन बसेरों में ठहरे यात्रियों को गर्मियों के कारण रैन बसेरों से बाहर की ओर सो रहे है जो स्थिति ठीक नहीं है।
अतः उपरोक्तानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि हरिद्वार स्थित महिला रैन बसेरों में तत्काल कूलर एवं पंखा लगवाना सुनिश्चित करें तथा अन्य रैन बसेरों पर भी यदि ऐसी स्थिति पाई. जाती है तो उक्त रैन बसेरों में भी पंखा एवं कूलर लगवाना सुनिश्चित करें, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।