निशुल्क जन सेवार्थ कैंप में युवाओं ने ली आप की सदस्यता*
आम आदमी पार्टी द्वारा ज्वाला दास धर्मशाला मोहल्ला कड़चछ में निशुल्क जनसेवार्थ कैंप लगाया गया जिसमें युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली । सदस्यता लेने वाले चांद कुमार, गगन कर्नवाल, अमरदीप लांबा, मुकुल दोलखे शामिल रहे।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हैमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य ठप पड़े हैं। अवैध नशे का कारोबार फल-फूल रहा है प्रदेश का युवा बेरोजगार है। शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है। डबल इंजन की सरकार का इंजन फेल हो चुका है। झूठे वादे करके केंद्र और राज्य में भाजपा ने सत्ता प्राप्त कर ली। जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है और आगामी हर चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी।
आप जिलाध्यक्ष ई.संजय सिंह ने कहा की निशुल्क जन सेवार्थ कैंप मैं लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आप सरकार ने दिल्ली और पंजाब में कई ऐतिहासिक कार्य कराए हैं जिसका नतीजा है कि आज युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं। अब तक 5 वार्डों में कैंप लगाए गए है और 132 परिवारों का पंजीकरण हो चुका है। बढ़ती महंगाई के दौर में एक राहत देने का प्रयास इस कैंप के माध्यम से किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्र हरिद्वार अनिल सती ने कहा की हरिद्वार क्षेत्र में धीरे-धीरे पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण ही महंगाई, बेरोजगारी चरम पर हैं। धर्म नगरी हरिद्वार में अवैध नशे का कारोबार बड़ी मात्रा में फल-फूल रहा है। जनता अब बदलाव चाहती है। आज के युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली है।
आज के कार्यक्रम में जिला सचिव अजय मुखिया, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, शिशुपाल सिंह नेगी, विधानसभा उपाध्यक्ष किरन कुमार दुबे, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन बर्मन, उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, धीरज पीटर, विधानसभा अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा देवी, मिठठन लाल, दयाराम उपस्थित रहे।