*हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया की पार्क की दीवार नाले की सफाई न होने के चलते फिर धड़ाम*
*”महासचिव ने नगरनिगम के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप”*
धर्मनगरी हरिद्वार में हर साल बरसातों में बरसाती पानी की उचित निकासी ना होने के कारण भारी जानमाल की हानि देखने को मिलती है तो वही उत्तराखंड गठन के पहले से हरिद्वार का सबसे पुराना इंडस्ट्रियल एरिया मौजूद है।
जहाँ सेकड़ो फेक्ट्री मौजूद है जिनमे हजारों कर्मचारी कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे है इस छेत्र में इंडस्ट्रियल एसो. का यहाँ एक पार्क भी बना हुआ है जिसके बराबर से एक बरसाती नाला भी बहता है और हर साल भारी बारिश के चलते पानी के ओवर फ्लो के कारण फेक्ट्रियो व लोगो के घरों में पानी भर जाता है और कई बार तो भारी बारिश के चलते सुरक्षा दीवार टूटने से जबरदस्त नुकसान देखने को मिलता है
इस साल भी नाले की सफाई न होने के कारण पहली बारिश में ही दीवार टूट गई जिससे कई लोगो को भारी नुकसान झेलना पड़ा, तो वही हरिद्वार इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट एसो. के महासचिव विनीत धीमान का कहना है कि कई बार इस बाबत नगर निगम को सूचना दी जाती है।
लेकिन किसी अधिकारी के कान पर जू नही रेंगती, तो वही हर साल नगरनिगम को करोड़ों रुपये का टेक्स चुकाते है लेकिन फिर भी निगम इंडस्ट्रियल एरिया छेत्र की अनदेखी कर रहा है इस बार भी सही समय पर नाले की सफाई ना होने से पहली मानसून की पहली बारिश के दिन ही सुरक्षा दीवार टूट गई जिसके कारण लक्ष्मी इंजीरियंग व स्कॉप इंजीरियंग और स्थानीय लोगो के घरों में पानी भर गया जिससे बहुत नुकसान झेलना पड़ा,साथ ही महासचिव का कहना है कि अगर नगर निगम के अधिकारियों ने इस पर उचित कार्यवाही नही की तो इस पर हमारी एसोसिएशन आंदोलन के लिये बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी हरिद्वार नगर निगम की होगी,इस दौरान एसो. के अध्यक्ष प्रभात कुमार,सुरेश फुलवानी, जयकरन पटेल, मनोरंजन सुबृद्धि, दीपक गुप्ता, सुखदेव सिंह, मग सिंह, मुकुल धीमान,गुरदीप शर्मा,आशीष मित्तल,सागर मनचंदा,विशाल माथुर,आदि कई उधोगपति मौजूद रहे।