स्लग- पार्षद पुत्र पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट-मुकेश कुमार
स्थान- हल्द्वानी
एंकर- हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में नगर निगम पार्षद के पुत्र के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक गौलापुर निवासी सुरेश थुवाल देर रात हल्द्वानी रोडवेज चौराहे से अपने घर जा रहे थे कि इस बीच तीन लोगों ने उन्हें घेर दिया और उनके साथ मारपीट, गाली गलौज करते हुए लूटपाट भी की है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पार्षद लईक कुरैशी पुत्र समद कुरैशी राहिल कुरैशी और अफजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बनभूलपुरा पुलिस अब पूरे मामले में छानबीन कर रही है। एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।