रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला : प्राचीन शिव मंदिर पाल मोहल्ला बिचली जौलीग्रांट में सोमवार को कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण शुरू हो गई थी। जिसमे गुरुवार को शिव बारात भी निकाली गई। जिसमे श्रद्धालुओ ने नाचते गाते भगवान शंकर की मनमोहक झांकी के साथ शिव बारात निकाली। कथावाचक कविराज यशोदान महाराज ने कहा कि शिव ही संसार के पालनहार है। शिव की अराधना से ही मृत्यु भय और ग्रहो के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है। गुरुवार को चल रही शिव महापुराण के बीच शिव बारात निकाली गई जिसमे श्रद्धालु अत्यंत उत्साहित है।
इस अवसर पर संजय पाल, प्रदीप पाल, मनोज पाल, सुनील पाल, अमित पाल, रोहित पाल, विजय पाल, विशाल पाल, दिशान्त पाल, शुभम् पाल, शिवम् पाल, पंकज पाल,अनुज पाल, हेमंत पाल आदि उपस्थित रहे।