रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
देहरादून- महानगर दून ऑटो चालक यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी शिकायतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार से मिला, और बताया कि राजधानी देहरादून में रैपीडो दो पहिया वाहन हजारों की संख्या में संचालित हो रहे हैं। जो की सवारी को लाने ले जाने के कमर्शियल कार्य भी कर रहे हैं। जिससे ऑटो चालकों का कार्य अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। जिससे नाराज ओटो चालकों व रैपीडो चालकों के बीच कई बार आपसी हाथा पाई भी हो चुकी है। जबकि इन रैपीडो दोपहिया वाहनो को देहरादून परिवहन विभाग में किसी भी तरह से पंजीकृत नहीं किया गया है।
इस दौरान भाजपा नेता मनीष नेगी ने बताया कि रेपीडो की वजह से ऑटो चालकों के काम पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे ऑटो चालकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने सरकार से मांग करते हुवे कहा कि ऑटो चालकों की इस समस्या पर विचार करें, ओर इसका निस्तारण किया जाये।
वहीं भाजपा नेता धीरेंद्र पंवार ने चालकों की इस समस्या को गम्भीर बताया। साथ ही आश्वासन दिलाया कि वह जल्दी ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।