रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला – उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से नदी नाले उफ़ान पर है, ऐसे में प्रशासन भी लगातार आमजन से अपील कर रहा है, कि नदियों से दूरी बनाए रखें, पर खनन माफियाओं को न तो प्रशासन का डर है, ओर न ही कुदरत का।
किउंकि पहाड़ों व देहरादून शहर में होने वाली बारिश से सुसवा अपना रोद्र रूप दिखा देती है। ओर डोईवाला के किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।
बता दें कि डोईवाला की सुसवा नदी में खेरी शमशान घाट के पास अवैध खनन का खेल जमकर हो रहा है। जबकि सुसवा नदी में आये दिन बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। ऐसे में कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।
किउंकि ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दर्जनों मजदूर भी खनन चुगान का कार्य करते हैं, जो कि इन मजदूरों के लिए भी बरसात के मौसम में एक बड़ा खतरा बन सकता है।
ऐसे में प्रशासन पर भी सवाल खड़े होते हैं, किया प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, या फिर जानबूझकर अवैध खनन पर कार्यवाही करने से कतरा रहा है।