रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला : शनिवार को हिंदी दिवस के मौके पर मेल्विन जोन्स स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। स्कूल के ट्रस्टी प्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 14 सितंबर को हिंदी हमारे देश की अधिकारिक भाषा बनी थी इसलिए हर साल हिंदी दिवस बच्चो द्वारा धूम धाम से मनाया जाता है।
स्कूल प्रधानाचार्य विदुषी शर्मा ने कहा कि हमें अपनी राष्ट्रभाषा का सम्मान करना चाहिए साथ ही हिंदी भाषा के महत्व को बच्चो को समझाया। उन्होंने यह सिखाया कि हिंदी के शब्दों का अर्थ जानने के लिए शब्दकोष का प्रयोग करना क्यों जरूरी है। अधियापिका लवली पाठक व सावित्री रावत ने बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व से संबंधित कविता सुनाई तथा अध्यापिका मीनाक्षी गुप्ता और डोरिस के द्वार छत्रों के साथ मिलकर विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा कविता,नाटक और भाषण की प्रस्तुति दी गई।