जावेद हुसैन की रिपोर्ट
डोईवाला : शुक्रवार को बड़कोट रेंज अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सटे आरक्षित वन छेत्र में नगर पालिका डोईवाला व सामाजिक संगठन के साथ जन प्रतिनिधियों की सहभागिता से स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक व अन्य कूड़ा एकत्रित किया गया साथ ही लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बड़कोट वन रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि स्वच्छता के लिए नगर पालिका डोईवाला के साथ बड़कोट रेंज के तमाम कर्मचारी जंगलों व शहर को स्वच्छ रखने में अपना पूरा योगदान दे रहे है।
साथ ही बड़कोट रेंज अधिकारी धीरज रावत ने राह चलते लोगो से अपील करी की प्लास्टिक या अन्य किसी प्रकार का कूड़ा रोड पर ना डाले व शहर व जंगलों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे।
इस दौरान नगर पालिका डोईवाला के सफाई निरीक्षक सचिन रावत,बीट अधिकारी अभिषेक राठौर,राजू राणा,मुकेश सजवान,प्रियंका,कंचन,अमृता,राधा,रीना, वन दरोगा अखिलेश नौटियाल के साथ सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु चमोली व उनकी टीम मौजूद रहे।