रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला : रविवार को थानों रेंज अंतर्गत वन विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें “नेचर बड्डी” एनजीओ का भी स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भुईया मंदिर से एयरपोर्ट तक रोड के दोनों तरफ सफाई का कार्य किया गया साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। थानों वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल ढोभाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान में शहर व जंगलों को साफ रखने को लेकर लगातार थानों वन रेंज के तमाम अधिकारी अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं साथ ही वन प्रेमी “नेचर बडी” नाम के एक एनजीओ द्वारा भी समय समय पर वनों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दिया जाता है।
थानों वन क्षेत्राधिकारी एन एल डोभाल ने राह चलते लोगों से भी अपील की कि शहर व जंगलों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। साथ ही अगर कोई वन क्षेत्र में या आसपास कूड़ा या प्लास्टिक का कचरा डालता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी वन विभाग कार्रवाई करेगा।
इस दौरान गमाल सिंह रावत, उप वन क्षेत्राधिकार अनूप कंडारी, वन दरोगा मंसाराम गॉड,वन दरोगा भरत पंवार, बीट अधिकारी विकास घिल्डियाल, वन आरक्षी अमित अंतवाल व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।