रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला : रानीपोखरी क्षेत्र में बगीचा कटने की सूचना पर थानों रेंज की वन विभाग की टीम रात्रि गस्त पर सतर्क नजर आई। थानों रेंज के वन दरोगा मनसा राम गॉड ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रानी पोखरी के एक बगीचे में वन तस्करों द्वारा पेड़ों का अवैध कटान किया जाना है जिस पर रानीपोखरी की वन विभाग की टीम पूरी रात बगीचे में ग्रस्त पर रही। वन विभाग की चुस्ती के कारण वन तस्करों के पेड़ों को काटने के गलत इरादे नाकाम साबित हुए। सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जोशी ने बताया कि वन विभाग की सूझबूझ से बगीचों में हरे भरे पेड़ों को बचाया गया है।
उन्होंने बताया की रानी पोखरी क्षेत्र में वन तस्कर सक्रिय है जो लगातार हरे-भरे पेड़ों को काट रहे हैं वन विभाग को हमेशा ऐसे ही सतर्क रहने की जरूरत है जिससे पेड़ों को बचाया जा सके।
मोके पर वन दरोग़ा मनसा राम गौड़, बीट अधिकारी विकास घिल्डियल ,सामाजिक कार्य करता सुधीर जोशी व थानो रेंज स्टाफ़ मोजूद रहे।