पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी से नगर निकाय चुनाव में हो सकती है हानि
डोईवाला – वैसे तो भाजपा एक सैद्धांतिक पार्टी है मगर कुछ सालों से देखा जा रहा है विपक्षी पार्टी से पाला बदलकर भाजपा मे शामिल हुए ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं और भाजपा अपने वरिष्ठ व पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर उनको नजर अंदाज कर रही है मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता ने बताया कि दूसरी पार्टी से पाला बदलकर आये भाजपा उन्हें कोई ना कोई बड़ा पद दे देती है पार्टी में पाला बदल कर आए केवल अपने मतलब के लिए आए हैं उन्हें पार्टी व पार्टी के कार्यकर्ताओं से कोई लेना-देना नहीं है! वह केवल नगर निकाय चुनाव का टिकट तक ही सीमित है! अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो फिर से भाजपा को छोड़ दूसरी पार्टी में चले जाएंगे! जबकि भाजपा कार्यकर्ता केवल पार्टी के लिए ही पूरी तरह समर्पित है कहां कि भाजपा के पुराने कार्यकर्ता केवल दरी,कुर्सी और घर-घर जाकर सदस्य बनाने तक सीमित रह गए! जो पार्टी मे पाला बदलकर कल आए हैं वह पुराने कार्यकर्ताओं के वरिष्ठ कार्यकर्ता हो गए हैं जबकि पुराने कार्यकर्ता केवल कार्यकर्ता ही बनकर रह गए! वरिष्ठ व पुराने कार्यकर्ताओं के अनदेखी करने पर उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा की सीटों से हाथ धोना पड़ा! अभी केदारनाथ सीट पर भी विधानसभा चुनाव होने वाला हैं! अगर भाजपा के वरिष्ठ व पुराने कार्यकर्ताओं की यही स्थिति रही तो आने वाले नगर निकाय चुनाव में हानि होने की पूरी संभावना है! वरिष्ठ व पुराने कार्यकर्ताओं मे पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है तथा उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए! तभी नगर निकाय चुनाव में पार्टी की जीत संभव है