रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला : डोईवाला क्षेत्र के लड़कों ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर वीडियो सॉन्ग “काला सूट” अपलोड किया। जिसको कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। गाने के लीड रोल में बुल्लावाला के कमल राठौर व कुड़कावाला के अक्षय राजपूत के साथ दो अन्य लड़कों की जोड़ी नजर आई। गाने के म्यूजिक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर शेयर करते हुए “काला सूट” गाने के लीड एक्टर कमल राठौड़ ने कैप्शन में लिखा की हरियाणवी सॉन्ग आ गया है। उन्होंने लिखा कि आप सभी के प्यार व आशीर्वाद से जल्द ही वह अपना अगला गाना भी रिलीज करेंगे।