रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला : ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट 2024 जोकि विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर से 19 राज्यों के लगभग 450 परिवहन कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से प्रतिभाग कर रहे डोईवाला चांदमारी के निवासी अमित सैनी द्वारा ओपन कैटेगरी में 800 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया व उत्तराखंड व डोईवाला क्षेत्र का नाम रोशन किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी,भाजपा नेता मनीष सिंह नेगी व अवतार सिंह द्वारा खुशी जताई गई व उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।