रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला – चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड 19 की सभासद प्रत्याशी दीपिका नेगी ने रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया। बता दें कि दीपिका नेगी निवर्तमान सभासद है, ओर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी है। जिन्होंने आज वार्ड 19 में रैली निकाल शक्ति दिखायी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है, ओर वह भारी मतों से चुनाव जीतेंगी। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की।
बाईट- दीपिका नेगी- सभाषद प्रत्याशी