
“एक्सिस मेक्स लाइफ इंसोरेंस के नए ऑफिस का उद्घाटन।”
हरिद्वार। एक्सिस मैक्स लाइफ इंसोरेंस कंपनी के नए ऑफिस का उदघाटन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसके हेड कपिल गोयल है उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस कंपनी को टॉप की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि लाइफ इंश्योरेंस हर व्यक्ति के जीवन में बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि हर इंसान को अपने और अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और उसको ध्यान में रखकर अपने परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से हर इंसान को अपने जीवन में पॉलिसी करवानी चाहिए।
इस शुभ अवसर पर ऑफिस का उदघाटन प्रभु गणेश और मां लक्ष्मी की वंदना से किया गया और उसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। तत्पश्चात ऑफिस में सभी ने सुंदर सुंदर गानों पर नृत्य करके माहौल को यादगार एवं मंत्रमुग्ध बना दिया।
एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में कई सारे एम्पलाई काम करते है। एक्सिस मैक्स लाइफ इंसोरेंस कंपनी का नाम कई सारी इंसोरेंस कंपनी में टॉप पर आता है।
अगर हम इंसोरेंस की बात कर तो यदि कोई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो लाइफ इंश्योरेंस के बारे में विचार करना महत्वपूर्ण है। इस तरह के इंश्योरेंस प्लान आपको सिस्टेमैटिक सेविंग करने और एक कॉर्पस राशि को तैयार करने में मदद करते हैं, जिसका इस्तेमाल कई कारणों के लिए किया जा सकता है जैसे, नया घर बनाना, आपके बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा और बच्चे की शादी के खर्च के लिए निधि उपलब्ध कराना। आदि।
इतना ही नहीं, कुछ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियाँ एन्युइटी के रुप में मासिक पेआउट पेश करती हैं जो रिटायरमेंट गोल्स का लक्ष्य रखने और उसे हासिल करने का एक आदर्श तरीका है।
वर्तमान में एक्सिस मैक्स लाइफ इंसोरेंस कंपनी का नया पता सेकंड फ्लोर, अशोका टावर, नियर आर्य नगर चौक, ज्वालापुर, हरिद्वार है।