
हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे के स्टिकर चिपकाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया। घटनास्थल पर पहुंचे ज्वालापुर सीओ अवनीश वर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने यह झंडे लगाए थे, उनकी पहचान के लिए जांच की जा रही है। उहोंने बताया कि यह मामला पहली नजर में कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के विरोध के रूप में देखा जा रहा है।
लोगों के अंदर इस घटना को लेकर गुस्सा था, जिससे इस प्रकार की प्रतिक्रिया हुई है। सीओ ने कहा कि हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। जो लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यह किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का कारण नहीं बनेगा और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह घटनाक्रम दिखाता है कि नागरिकों में गुस्सा था, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।