गाड़ियों से स्टंट कर हुडदंग करना पड़ा महंगा पुलिस ने मिशन मर्यादा के अंतर्गत दोनो गाडियां की सीज
रिपोर्टर कुणाल शर्मा
8755557544
हरिद्वार | देर चंडी पुल के नीचे उत्तर प्रदेश मथुरा से आए युवकों द्वारा अपने वाहनों स्कॉर्पियो एवं फोर्ड एंडेवर से स्टंट कर कलाबाजी दिखाई जा रही थी जिसका पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनो वाहनों को सीज किया गया साथ ही दोनो चालकों को फटकार लगाते हुए आगे से ऐसी हरकत ना करने की नसीहत दी |