हरिद्वार के ज्वालापुर थाना छेत्र में चोरनियो के हौसले बुलंद।
ब्रेकिंग ज्वालापुर में चोरों वह पॉकिट मार औरतो के हौसले बुलंद आये दिन छोटी छोटी चोरियों की घटना सामने आ रही वही एक तरफ ज्वालापुर पुलिस की तरफ से कोई भी इंतजाम देखने को नही मिलता है और भी ऐसी समझिये है कि व्यपारी भी और आम जनता भी बहुत ज्यादा परेशान है लेकिन पुलिस और प्रशासन कुछ करके राजी तक नही है। मजबूरन बाजार के व्यपारी वह कटहरा बाजार में आने वाले आम जनता की सुरक्षा किस के जिम्मेदार है। आप खुद देखे की किस तरह इस औरत ने दूसरी औरत का पर्स चोरी कर लिया है यह जो औरत जो लाल घेरे में वोही चोर है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस तरह चोरनियो पर कब तक काबू पाती है या इस तरह ही लीपा पोती चलती रहे गी।