पेपर लीक मामले में फरार आरोपियों के घरों पर पुलिस ने चस्पा किए कुर्की नोटिस
हरिद्वार। लोकसेवा आयोग की पटवारी और जेई एई भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर शिकंजा कसने के एसएसपी के निर्देश पर थाना कनखल पुलिस ने सहारनपुर पहुंचकर आरोपियों के गांव में मुनादी कराकर उनके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किए गए थे। आरोपियों द्वारा न्यायालय से जारी वारंट की अवेहलना करने पर जगजीतपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर के एक पुलिस टीम भर्ती घोटाले में फरार चल रहे अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर व भूषण पुत्र बृजपाल निवासी अंबेहटा चांद थाना बड़गांव, सहारनपुर यूपी के गांव पहुंचकर