धारा 370 और तीन तलाक हटाने पर महिलाओं के लिए मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि सरदार : सतीश सिंह
डोईवाला – प्रेम नगर बाजार बाजार में जिला अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से महिला सम्मेलन का कार्यक्रम गया किया, मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार सतीश सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धारा 370 हटाने के साथ-साथ मुस्लिम समाज में पिछले लंबे समय से चलते आ रहे तीन तलाक पर कानून बनाने की मांग के बाद 1 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक के खिलाफ कानून लाया गया बीजेपी सरकार इस पहल से देश की उन तमाम मुस्लिम महिलाओं को राहत मिली है जिन्हें एक झटके में ही तीन तलाक देकर छोड़ दिया जाता था कानून बनने से अब कोई मुस्लिम पुरुष एक साथ तीन तलाक देकर अपने पत्नी को छोड़ नहीं सकता और अगर ऐसा करता है तो उसे जेल जाना होगा और जुर्माना भी भरना होगा, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि बच्चियों के जन्म दर से में हो रही कमी को देखते हुए साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, इस योजना का मकसद कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना बेटियो को पढ़ाने की आर्थिक सहायता और बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराना था, केंद्र सरकार की ओर से देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है कार्यक्रम में गुरदीप सिंह छाबड़ा प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हरविंदर सिंह, राजकुमार, इस्लाम अहमद, आमिर कुरेशी, शमा, गुलफसा, अमनप्रीत, नासिर अली, रविंद्र सिंह, गगनदीप, एजाज हुसैन, प्रताप सिंह बस्सी, अवतार सिंह सैनी, सुंदर लोधी, गोकुल शर्मा, स्वाति, तरसेम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।