संवाददाता :- सुनील कुमार
मो. 9411367435
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट स्थित नर्सरी के पास ढाबे पर खाने के पैसे मांगना ढाबा संचालक को भारी पड़ गया आधा दर्जन दबंग शराबियों ने पैसे मांगने पर ढाबा संचालक सहित ढाबे स्टाफ के साथ मारपीट की इतना ही नहीं नशे में चूर दंबगों ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखे सभी पैसे भी लेकर फरार हो इधर पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नर्सरी के पास प्रकाश कुमार का ढाबा है बीती शुक्रवार की रात लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग उसके ढाबे पर खाना खाने आए जिसके बाद उन्होंने ऑर्डर देकर खाना खाया जब ढाबा संचालक प्रकाश द्वारा खाने के उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने प्रकाश के साथ गाली-गलौच करते हुए जमकर मारपीट शुरू कर दी इस दौरान बीच-बचाव में आये स्टाफ को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी जमकर पीटा इतना ही नहीं दंबगों ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की साथ ही गल्ले में रखे सभी पैसे भी लेकर फरार हो गए।