यातायात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिले दो मोबाइल और पैसे, सम्बन्धित के सुपुर्द कर, दिया ईमानदारी का परिचय।
कुणाल शर्मा
8755557544
पिथौरागढ | पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन के साथ-साथ अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है । जिस क्रम मे यातायात पुलिस में तैनात महिला कास्टेबल शान्ति गिरी को एफटैक के पास एक मोबाइल मिला जिसके कवर में कुछ पैसे भी थे, उक्त महिला कास्टेबल द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त मोबाइल और पैसे, सम्बन्धित व्यक्ति त्रिभुवन बिष्ट निवासी बस्ते के सुपुर्द किया गया ।
इसी क्रम में सिल्थाम चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस कास्टेबल महिपाल सिंह को ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल मिला जो विजय कुमार निवासी कनालीछीना का होना ज्ञात हुआ, उक्त कास्टेबल द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त मोबाइल विजय कुमार उपरोक्त के सुपुर्द किया गया । उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अपना मोबाइल व पैसे पाकर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा उनका आभार व्यक्त किया गया |