पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित दस दिवसीय स्पर्श गंगा समर कैम्प का समापन।
कुणाल शर्मा
8755557544
हरिद्वार | स्पर्श गंगा कार्यालय जगजीतपुर में दस दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। बहुत तेज वारिश में भी सभी प्रतिभागी बच्चो ने पूरे उत्साह के साथ समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया समापन के मौके पर समाजसेवी मालती भारद्वाज जी ने प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, पठन पाठन की सामग्री, फल, चिप्स, बिस्कुट , चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने डांस के साथ-साथ गीत-संगीत, योगा, ड्राइंग वृक्ष ही जीवन है पर आधारित नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों के मन को मोह लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि मालती भारद्वाज जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है ,बच्चो को राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता ,की भावना बचपन से ही सिखानी चाहिए, समर कैम्प संयोजिका बिमला ढोडियाल जी ने कहा कि बच्चो को ग्रीष्मकालीन गतिविधियों से बच्चों में नवचेतना जागृत होती है ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए यह कैम्प उमंग ,खेल कूद, मौज मस्ती भरी पाठशाला होते है क्योंकि इस तरह के कैम्प में बच्चे खेल खेल में व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करते है इसके लिए स्पर्श गंगा बधाई के पात्र है। हुनर सीखना सर्वोत्तम कला है जो बच्चों को महत्वपूर्ण सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक कौशल विकसित करने में मदद करता है। समर कैम्प बच्चो के विकास में मील का पत्थर साबित होते है |