*रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट*
डोईवाला- डोईवाला के लालतप्पड़ में लग रहे स्टोन क्रेशर को लेकर जहां क्षेत्रीय जनता में खासा आक्रोश है, तो वहीं अब महिलाएं भी स्टोन क्रेशर के विरोध में उतर चुकी है।
महिलाओं द्वारा अपना आक्रोश व्यक्त करते हुवे निर्माणाधीन स्टोन क्रेशर की बाउंड्री के पिलर तोड़ दिए, साथ ही प्रशासन को चेताते हुवे कहा कि अगर लालतप्पड़ में स्टोन क्रेशर चलाया गया तो, क्षेत्रीय महिलायें चुप नही बैठेंगी, ओर सड़क पर उतर इसका जमकर विरोध करेंगी।
वहीं माजरी ग्रांट के ग्राम प्रधान अनिल पाल ने कहा कि उनके द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शुरू से ही स्टोन क्रेशर का विरोध किया जा रहा है। किउंकि इसके शुरू होने से किसानों व स्थानीय लोगों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
इस दौरान रीना देवी, सुमन देवी, संतोष, रीना पंवार आदि मौजूद रही।