- रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाल – एमएसपी मुकदमे वापस लेने व अपनी अन्य मांगों को लेकर सैंकड़ों किसान देहरादून कूच के लिए निकले। जिसमें किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जहां किसानों को भारी पुलिस बल ने टोल प्लाजा पर रोक लिया। किसानों का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है। किसानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया।
किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि अन्न उगाने वाले किसानों को आज खेत में होने की बजाए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सिंधु बॉर्डर पर किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। और उनकी बात सुनने की जगह आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है। उन पीड़ित किसानों के साथ डोईवाला के सैंकड़ों किसान खड़े है। और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर अगर किसानों को दिल्ली जाना पड़ेगा तो किसान दिल्ली भी जायेंगे।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकेट के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, इंदरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, सरजीत सिंह, अमित सैनी, मोनू सिंह,सुभम कामबोज,गुरपाल सिंह, गुरदीप सिंह, एसपी सिंह, सतनाम सिंह, आशा देवी, पूनम सदाल,अमर कोर, अंशु देवी आदि मौजूद रहे।