
*चोरी गये माल को बरामद करते हुए थाना जीआरपी हरिद्वार ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
—-दिनांक 13/06/24 को वादी निवासी-देहरादून के द्वारा एक पर्स जिसमे मोबाइल, धनराशि अन्य कागजात चोरी होने बाबत दी गई तहरीर के आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0-47/24 धारा- 356,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के अनावरण हेतु *श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदया* के दिशा-निर्देशन एव *श्री स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड महोदय * के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा प्रभावी सुरागरसी- पतारसी करते हुए प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आज दिनांक 05/08/2024 को चोरी की उक्त घटना का खुलासा करते हुए मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित चोरी गए मोबाइल (01मोबाइल ) सैमसंग सहित *अभि.लक्की S/O मनजीत R/O पंचवटी कॉलोनी डोईवाला थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र-22 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ अभि गण*
पूछताछ में अभि. द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया
*पुलिस टीम*–
1.so श्री अनुज सिंह थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार
2.हे0का0 श्यामदास थाना जीआरपी हरिद्वार
3.का0 मौ इफ्तिकार थाना जीआरपी हरिद्वार
4.का0 दीपक चौधरी एसओजी जीआरपी हरिद्वार