
*मानसिक रूप से अस्वस्थ बालक को जीआरपी टनकपुर ने मिलवाया उसके परिजनों से*
*8-10 दिन से लापता था यह बालक*
—आज दिनांक 05.08.2024 को एक बालक उम्र-18 वर्ष निवासी -ग्राम मदारपुर रिटोरा धोगंजा केगुरा फर्रुखाबाद,जो मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ है रेलवे स्टेशन टनकपुर पर लावारिस हालत में घूमता हुआ पाया गया। जिसको ड्यूटीरत कांस्टेबल GRP पप्पू राणा द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चौकी GRP टनकपुर पर लाकर बैठाया गया तथा उसके परिजनों से संपर्क किया गया जिस पर उसकी माताजी निवासी चौकी उपस्थित आये तथा अपने पुत्र को सकुशल पाकर बहुत प्रसन्न हुई तथा बताया कि पिछले लगभग 8-10 दिनों से मेरा बच्चा घर से कहीं चला गया था।
अपने बालक को सकुशल पाकर उनके द्वारा जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।