रिपोर्ट- रितिक अग्रवाल
डोईवाला- राष्ट्रीय दलों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। डोईवाला के नगर निकाय चुनाव में कई ऐसे कद्दावर नेता चुनाव मैदान में हैं, जो कि कई वर्षों से जनहित कार्यों में जुटे हैं। वार्ड 15 से पूर्व सभासद अब्दुल कादिर भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है, जिन्हें जनता का अपार समर्थन व प्यार मिल रहा है।
सभासद प्रत्याशी अब्दुल कादिर ने बताया कि वह पिछले छ सालों से लगातार जनता के बीच में हैं, ओर उनके हर दुख सुख में वह हमेशा साथ रहे हैं। उनके सभासद कार्यकाल के दौरान सैकड़ों वृद्धा पेंशन लगवाई गयी, साथ ही सड़क, बिजली, पानी जैसी मुख्य समस्याओं के लिए भी उनके द्वारा करोड़ों की लागत से कार्य करवाये गये हैं। जिसकी वजह से जनता पूरी तरह उनके साथ है। हालांकि कॉंग्रेस ने उन्हें टिकिट नही दिया, पर जनता पूरी तरह उनके साथ है। वहीं उनके समर्थक उनके द्वारा किये गये कार्यों को लेकर उत्साहित है। ओर एक बार फिर से उन्हें अपने सभासद के तौर पर देखना चाहते है।