रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला- डोईवाला नगर पालिका के वार्ड 16 में चुनावी सर गर्मी सातवें आसमान पर है। कॉंग्रेस बीजेपी व आम आदमी पार्टी के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतर चुके हैं।ओर चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
वहीं कॉंग्रेस प्रत्याशी मोइन खान द्वारा भी घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया गया, ओर अध्यक्ष व सभासद प्रताशियों के पक्ष में वोट की अपील की गई है।
इस दौरान वार्ड 16 के सभासद प्रत्याशी मोइन खान ने कहा कि 2018 के नगर निकाय चुनाव में उनके बड़े भाई सभासद चुने गये, जहां उनके द्वारा जमकर कार्य किये गये। ओर अब उन्हें कॉंग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।जिससे जनता का अपार समर्थन और प्यार उन्हें मिल रहा है। और क्षेत्र में जो काम रह गए अब जीतने के बाद वह उन्हें पूरा करने का काम करेंगे।