रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
वार्ड नंबर 17 के भाजपा प्रत्याशी विनीत राजपूत ने घर-घर जाकर की वोटो की अपील
डोईवाला – शर्द मौसम में चुनावी गर्मी सातवे आसमान पर है। ओर सभी प्रत्याशी अपने मतों को पक्का करने की जोर आजमाइस में जुट चुके हैं। डोईवाला नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासद पदों पर प्रत्याशी घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
वार्ड 17 भाजपा से सभासद प्रत्याशी विनीत राजपूत ने भी सत्तीवाला में डोर टू डोर जाकर वोट करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ओर अब नगर निकायों में भी भाजपा को लाना होगा, ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार होने से हर जगह का विकास हो सके।