रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला – रविवार को अठूरवाला में अठूरवाला प्रीमियर लीग सीजन 5 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें आरसीबी वर्सेस काली क्लब के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया। जिसमें काली क्लब ने आरसीबी को एक विकेट से हराया।
जोरदार मुकाबले में काली क्लब से खेले आशीष रावत ने मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।
आयोजक नरेंद्र भंडारी व उनके साथियों ने मिलकर विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सभासद संदीप नेगी ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल की और प्रोत्साहित करने के लिए यह क्रिकेट टूर्नामेंट एक सराहनीय संदेश देता है जिसके लिए टूर्नामेंट के आयोजन बधाई के पात्र हैं
इस दौरान आयोजित टीम के नरेंद्र भंडारी, रमेश पुंडीर, यश राणा, शुभम खंडूरी, रवि तड़ियाल आदि मौजूद रहे।