रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला- संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के 648 वें गुरुपर्व पर भव्य आयोजन किया गया। श्री गुरु रविदास सेवा समिति की ओर से बुल्लावाला गांव में नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
नगर कीर्तन की शुरुआत गुरु रविदास मंदिर से हुई। जिसके बाद कीर्तन बुल्लावाला मुख्य मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा। इस दौरान महिलाओं ने शब्द गायन के माध्यम से गुरु रविदास जी के उपदेशों का प्रचार किया। पूरे मार्ग पर ‘जय गुरु रविदास’ के जयघोष गूंजते रहे।
इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा नगर कीर्तन का जगह जगह स्वागत करते हुवे भंडारों का भी आयोजन किया।
नगर कीर्तन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम, दिनेश कुमार, वार्ड सदस्य पदम सिंह, सुभाष कुमार, गौतम कुमार, पूर्व ग्राम पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य रविंद्र पाल, विनोद रौथाण, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, चुन्नीलाल, गुलाब सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।