स्वागत सामाजिक संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौंधारोपण किया
हरिद्वार: संस्था की कोषाध्यक्ष तबस्सुम सिद्दीकी ने
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौंधारोपण किया तथा सभी का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पेड़-पौंधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान देने के साथ ही अन्य लोगों को भी पेड़-पौंधे लगाने के लिये प्रेरित करें।
इस अवसर पर आंचल कोमल करीना तानिया शैली महक सुमन सानिया पिंकी नेहा ललिता छाया
उपस्थित थे।